Posts

Showing posts from September, 2021

तिजारत के कुछ उसुल

 *सभी मुस्लिम भाइयों की खिदमत में तिजारत कारोबार में तरक्की के कुछ उसूल पेश है। नीचे दी हुई बातों को ध्यान से पढे।* - सही प्लैनिंग के साथ काम की शुरुवात करें। अक्सर देखा गया है मुस्लिमों के बिजनेस शुरू होते ही बंद हो जाते हैं। - वक़्त की पाबंदी, मेहनत को अपना हथियार बनाएं। दुकान आधा दिन खत्म होने पर ना खोलें। सुबह सुबह कारोबार शुरू करने की आदत डालें। - चाहे आपको कितना भी टेंशन हो या धंधा पानी बिलकुल डाउन हो, कस्टमर से आपको हस्ते हुए खुश मिज़ाज चेहरे से मिलना है। क्यूं के यही आपका फर्स्ट इंप्रेशन ( पहली मुलाकात) है। - साफ कपडे पहने। और दुकान को भी साफ रखें। पान सुपारी गुटखा थूकने के लिए अलग बकेट रखें।  किसी दीवार या दुकान के सामने ना थूके। और दुकान धो कर गंदा पानी दुकान के सामने सड़कों पर ना फेके। दिन में २-३ मर्तबा झाड़ू लगाए। खाने की चीजों को धूल मिट्टी से बचाए। हो सके तो ✋ हाथ के दस्ताने पहने। - झुकता तोलें, कम तोलने से बचे। खास तौर से गोश्त की दुकान वाले । इलेक्ट्रॉनिक तराज़ू वाले 5-10 ग्राम जियादा तोलें। - सच का साथ हो चाहे धंधा पानी कम हो। झूठ से दूरी हो चाहे बहुत फायदा न...